कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने सुनी जनता की समस्या।

Views
कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक

 नैनी प्रयागराज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी मंगलवार देर शाम वार्ड नंबर 17 चाका में लोगों से मुलाकात की एवं जनता की समस्या सुनी ।इस मौके पर चाका के पार्षद अनुप पासी ने कार्यकर्ताओं की ओर से एवं जनता की ओर से नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्वागत करने वालों में नैनी मंडल अध्यक्ष रजत दुबे, पूर्व नैनी मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, महामंत्री ओम प्रकाश मिश्रा, दिनेश पटेल, कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता घनशयाम जायसवाल ने किया।
स्वागत करने वालों  में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी, गुड्डू वर्मा, धनीराम मिश्रा, राजेश गोड, मनीष कुशवाहा, पिंटू जैन, नरेंद्र पासी, नीलू पटेल, मधु देवी, राजेश राय, गीता भारतीय, रश्मि भारतीय, अनिल पासी,
तमाम व्यापारी नागरिक शामिल थे।