दूरदर्शन न्यूज 24/7
चीफ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज मेजा थाना अंतर्गत तहसील मेजा परिषद में आज दिनांक 18/10/2025 को प्रयागराज मेजा थाना अंतर्गत तहसील मेजा परिषद में एस डीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव को ज्ञापन देकर किया मांग कि 10 दिन में निस्तारण किया जाए यदि निस्तारण किया गया तो मै और मेरे गांव के लोग एस डी एम कार्यालय का घेराव करेंगे वहीं हम आपको बता दें कि युवा नेता नमस्ते उर्फ जितेंद्र कुमार कांग्रेस युवा नेता एन टी पीसी से पीड़ित लोगों के उपर एफ आई आर पहले हुआ था उसे वापस लिया जाए और योग्य लोगों को नौकरी देने कि मांग किया गया।ज्ञापन में समलित लोग इस प्रकार है