बरेली पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी, शामली निवासी विशाल के साथ चली गई पत्नी।

Views कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक

बरेली कैंट क्षेत्र के गांव चनेहटी में अधिवक्ता कमल सागर ने पत्नी कोमल की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली
मौके से बरामद सुसाइड नोट में कमल ने अपनी मौत के लिए पत्नी कोमल और उसके प्रेमी विशाल निवासी शामली को जिम्मेदार ठहराया
कमल ने लिखा मेरी पत्नी कोमल मुझे और दो मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी विशाल के साथ चली गई है, मेरी मौत के जिम्मेदार यही दोनों हैं, मेरी मौत के बाद बच्चों को मां के हवाले न किया जाए परिजनों के मुताबिक कमल सागर कई दिनों से मानसिक तनाव में थे।