दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
प्रयागराज दीवाली की रात शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित यात्रिक होटल के सामने पटाखों की एक दुकान पर बैठे एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों के एक समूह ने हमला बोल दिया। हमले में युवक का सिर फट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। घायल युवक को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। हमले मे घायल युवक मो० फैज पुत्र मोo अलीम खान निवासी 22/32 ताश्कन्द मार्ग सिविल लाइन्स प्रयागराज ने होश मे आने के बाद बताया की दिनाँक 20/10/2025 समय लगभग 9.30 बजे होटल यात्रिक के सामने पटाखा मार्केट गया था। तो वहा पर 1. ताहा 2. दानिष 3. फैज 4. आतिफ 5. मुन्नु तथा उसके 10-12 साथी भी वहाँ पहुंच कर मुझसे गाली गौलोज करने लगे तथी बोले साइड़ में चलो बात करना है, मेरे मना करने पर पिस्टल की बट तथा ईटा पत्थर से मारने लगे। मार-पीट के दौरान मेरा मोबाइल और करीब 2500/ रूपया वही गिर गया। उक्त सभी लोग जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। सभी हमलावर करैली निवासी हैँ।