थाना अतरसुइया एंटी रोमियो स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा ‘मिशन शक्ति 5.0’ के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया।

Views कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक 

प्रयागराज थाना अतरसुइया श्रीमान पुलिस आयुक्त व श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत नगर जोन के थाना अतरसुइया में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में बालिकाओं/महिलाओं की समस्याएं सुनी गयीं तथा महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108, साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी-रोमियो स्क्वाड व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया 
जागरूक करने वाली पुलिस टीम।
1. उ0नि0 वरूण कुमार शाही, थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 आरिफ खाँ, थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 अभिषेक वर्मा, थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0का0 पूनम चौहान, थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0का0 दीक्षा सिंह, थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. म0का0 कुमारी अल्पना, थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 शैलेश कुमार यादव, थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज ।