दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
प्रयागराज। नवरात्र और आगामी पर्वों को देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर पूरे शहर में पुलिस सतर्क हो गई है। नव नियुक्त DCP सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने सिविल लाइंस से लेकर पुराने शहर तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। तीन सवारी बाइकर्स और अड्डेबाज़ी करने वालों को हिरासत में लिया गया। A.DCP पुष्कर वर्मा की टीम ने सिविल लाइंस में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पार्टी कर रहे डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा। करेली, अतरसुइया, मीरापुर और खुल्दाबाद में चाय की दुकानों पर अड्डा जमाए युवकों को पुलिस ने चेतावनी दी, कईयों को थाने भी लाया गया।