दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
प्रयागराज थाना घूरपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत, घूरपुर कस्बा बाजार में लगे दशहरा मेला के दौरान मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित झांकी का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसके माध्यम से नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन का संदेश देते हुए महिलाओ को किया गया जागरूक दिनांक-05/06.10.2025 को श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज महोदय व अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज महोदय व पुलिस उपायुक्त यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज महोदय के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा के कुशल पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान "मिशन शक्ति 5.0" के तहत थाना घूरपुर की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत घूरपुर कस्बा बाजार में लगे दशहरा मेला के दौरान *महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित झांकी का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसके माध्यम से बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे- सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना, चिकित्सा संबंधी आयुष्मान योजना व हेल्पलाइन नंबर जैसे- वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 101 आदि के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरूक किया गया ।
जागरूक करने वाली पुलिस टीम का विवरण।
1. प्र0नि0 दिनेश सिंह, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. व0उ0नि0 भइयाराम विश्वकर्मा, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0अमित यादव, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0उ0नि0 छाया यादव, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0उ0नि0 निशा, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. म0उ0नि0 आकांक्षा गुप्ता, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. म0का0 वन्दना यादव, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. म0का0निशा यादव, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9.म0का0 रेनू यादव, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।