थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के अभियान अन्तर्गत पति-पत्नी के आपसी विवाद में काउंसलिंग कर विवाद का निस्तारण कराया गया।

Views

कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक 

प्रयागराज थाना सरायइनायत श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान के तहत आज दिनांक- 05.10.2025 को उ0नि0 अनीता यादव(प्रभारी महिला शक्ति केन्द्र), उ0नि0 अवधेश तिवारी, उ0नि0 संजय सिंह, म0का0 वर्तिका सिंह, म0का0 अनुराधा साहनी के द्वारा आवेदिका विद्या पाल पत्नी अनिल कुमार पाल निवासिनी ग्राम अन्दावा पाल नगर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा अपने पति के साथ आपसी घरेलू विवाद छोटी छोटी बातों को लेकर पारिवारिक विवाद के सम्बंध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पति-पत्नी के दाम्पत्य जीवन व उनके भविष्य को मद्देनजर रखते हुए आवेदिका व उसके पति की काउन्सलिंग कर उनका आपसी समझौता कराया गया तथा पीड़िता को राजीखुशी से उसके पति के साथ उसके ससुराल रूखसत किया गया ।
मिशन शक्ति केन्द्र टीम।
1. म0उ0नि0 अनीता यादव, प्रभारी मिशन शक्ति केन्द्र थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अवधेश तिवारी, मिशन शक्ति केन्द्र थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 संजय सिंह मिशन, शक्ति केन्द्र थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0का0 वर्तिका सिंह, मिशन शक्ति केन्द्र थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0का0 अनुराधा साहनी, मिशन शक्ति केन्द्र थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।