दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
आईजी अजय कुमार मिश्रा ने पूर्व नगर कोतवाल जयचंद्र भारती पर रखा 50 हजार का ईनाम
करीब 3 महीने पहले हिस्ट्रीशीटर और कोतवाल की मुलाकात के दौरान पैकेट लेने का फुटेज हुआ था वायरल।
आईजी रेंज प्रयागराज ने लिया था मामले मे संज्ञान,एफआईआर दर्ज कराने के साथ कर दिया था निलंबित
नगर कोतवाली में पूर्व कोतवाल के ऊपर दर्ज हुआ था भ्रष्टाचार का मुकदमा
मामले की जांच करने वाले कौशाम्बी के CO, शिवांक सिंह ने कई बार दी थी पूर्व कोतवाल के घर पर दबिश,लेकिन नहीं मिले पूर्व कोतवाल।
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैँ पूर्व नगर कोतवाल जयचंद भारती।