छिनैती के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त थाना कोतवाली पुलिस, एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 01 मोटरसाइकिल तथा 01 मोबाइल फोन बरामद।

Views कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक 

प्रयागराज थाना कोतवाली पुलिस व एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 62/25 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 01. अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभाशंकर त्रिपाठी नि0 129/8 D/1 चकिया जी0टी0बी0 नगर थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 02. साहिल उर्फ बटलर पुत्र इकबाल खान नि0 चकिया बैरहना पान की गुमटी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 03. किशन उर्फ सूरज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति उर्फ पलटू नि0 चकिया चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज 04. सैय्यद तनवीर पुत्र साबिर हुसैन नि0 201/A1 चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 14.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर गोबर गली टावर के पास से थाना क्षेत्र कोतवाली से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 01 मोटरसाइकिल तथा 01 मोबाइल फोन बरामद किये गये । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण।
आवेदक श्री संदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र लालजी राम त्रिपाठी निवासी सूर्योदय नगर कॉलोनी लेखराजपुर थाना झूंसी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी वे अपने परिवार के साथ ऑटो से अपने घर को जा रहे थे तो 01 बाइक सवार अज्ञात अभियुक्त उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन कर भाग गये, जिसमें कुछ आभूषण व मोबाइल फोन भी रखा हुआ था । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0-62/25 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । 
पूछताछ का विवरण।
अभियुक्त अभय त्रिपाठी उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी महिला मित्र उससे महंगे/ब्रांडेड सामान जैसे-GUCCI का पर्स, MAC ब्रांड की लिपस्टिक आदि माँगती थी, जिसे खरीदने के लिए तथा उसके अन्य खर्चे पूरे करने के लिए अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर यह कृत्य किया गया ।   
 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण।
01. अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभाशंकर त्रिपाठी नि0 129/8 D /1 चकिया जी0टी0बी0 नगर थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष ।
02. साहिल उर्फ बटलर पुत्र इकबाल खान नि0 चकिया बैरहना पान की गुमटी थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष ।
03. किशन उर्फ सूरज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति उर्फ पलटू नि0 चकिया चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष ।
04. सैय्यद तनवीर पुत्र साबिर हुसैन नि0 201/A1 चक मिरातुल थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष।
संबंधित अभियोग का विवरण।
मु0अ0सं0 62/25 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
आपराधिक इतिहास का विवरण।
अभियुक्त अभय त्रिपाठी उपरोक्त।
01. मु0अ0सं0 64/2024 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
02. मु0अ0सं0 104/2025 धारा 305(a)/ 317(2)/331(4) थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज । 
03. मु0अ0सं0 62/25 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण।
01. छीने गये गहनों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 82,250/- रुपये नकद, 
02. 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर
03. 01 मोबाइल फोन (सैमसंग कम्पनी)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण।
A-थाना कोतवाली पुलिस टीम-*
01. नि0 संजय कुमार राय, थाना प्रभारी कोतवाली 
02. उ0नि0 कमलेश कुमार गिरी चौकी प्रभारी सूरजकुंड
03. उ0नि0 रोहित गौड़ 
04. उ0नि0 विपिन गुप्ता  
05. उ0नि0 गया प्रसाद पाण्डेय  
06. का0 उपेन्द्र सिंह  
*B- SOG नगर टीम-*
01. उ0नि0 शांतनु सिंह, प्रभारी SOG नगर 
02. उ0नि0मनोज सिंह 
03. हे0का0विजेंद्र सिंह 
04. हे0का0 बंधन कटिहार 
05. हे0 कां0 अरविंद सिंह  
06. हे0 कां0 अब्दुल सलीम 
07. कां0 अंकित सिंह 
08. कां0 शुभम पटेल 
09. कां0 अरविंद यादव 
10. कां0 सुनील यादव 
11. कां0 नीरज 
C- सर्विलांस सेल नगर टीम।
01. उ0नि0 सच्चिदानंद सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल नगर 
02. का0 ब्रह्मानंद, 
03. का0 राहुल कनौजिया, 
04. का0 मुकेश यादव, 
05. का0 चंदन शर्मा,