थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

Views
कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक 

प्रयागराज थाना हण्डिया श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-07.10.2025 को मा0न्यायालय ए0डी0जे0 कक्ष सं0-14 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-1334/09 धारा-147/323/308 भा0द0सं0 व 3(1)(x) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 वारण्टी अभियुक्त 1. पप्पू यादव उर्फ गप्पू यादव पुत्र दूधनाथ यादव 2. बलराज पुत्र पन्ना लाल यादव निवासीगण ग्राम जराही थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज व मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-08 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-1158/18 धारा-323/504/352/452 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त 3. नागेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत क्रमशः निवास ग्राम जराही व भगौतीपुर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण।
1. पप्पू यादव उर्फ गप्पू यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी ग्राम जराही थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 44 वर्ष ।
2. बलराज पुत्र पन्ना लाल यादव निवासी ग्राम जराही थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 38 वर्ष ।
3. नागेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
सम्बन्धित वारण्ट का विवरण।
1. मु0नं0-1334/09 धारा-147/323/308 भा0द0सं0 व 3(1)(x) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट मा0न्यायालय ए0डी0जे0 कक्ष सं0-14 इलाहाबाद ।
2. मु0नं0-1158/18 धारा-323/504/352/452 भा0द0सं0 मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-08 इलाहाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम।
1. प्र0नि0 नितेन्द्र कुमार शुक्ल, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह, थाना हण्डिया प्रयागराज । 
3. उ0नि0 शिवाकान्त शर्मा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 अखिलेश कुमार, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 सत्यम चौहान, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।