थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में 03 नामजद वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी बरामद।

Views
कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक 

थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-179/2025 धारा 109(1)/352/351(2)/3(5) बीएनएस में 03 नामजद वांछित अभियुक्त 1. टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी पुत्र ननकू 2. धर्मराज आदिवासी पुत्र रामखेलावन आदिवासी 3. बंगाली उर्फ लालसुधाकर आदिवासी पुत्र लालजी निवासीगण रानीगंज थाना शंकरगढ़ प्रयागराज को आज दिनांक-22.10.2025 को जोरवट गांव की तरफ जाने वाली सडक के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाडी बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
घटना का संक्षिप्त विवरण।
वादिनी मुकदमा श्रीमती सीमा उर्फ अंजलि पत्नी रवि निवासी रानीगंज थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के पति रवि कुमार को विपक्षीगण द्वारा कुल्हाडी से जान से मारने की नियत से वार कर घायल कर देने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-179/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियोग उपरोक्त पंजीकृत कर संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में आज दिनांक-22.10.2025 को घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ 03 नामजद अभियुक्त 1. टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी 2.धर्मराज आदिवासी 3. बंगाली उर्फ लालसुधाकर आदिवासी उपरोक्त को थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगो के मध्य पारिवारिक कलह को लेकर आपस में वाद-विवाद हो रहा था, विवाद बढ जाने पर टिन्कू आवेश में आकर कुल्हाङी से वार कर दिया जिससे रवि को चोट आ गयी । 
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण।
1. टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी पुत्र ननकू निवासी रानीगंज थाना शंकरगढ़ प्रयागराज, उम्र करीब 34 वर्ष ।
2. धर्मराज आदिवासी पुत्र रामखेलावन आदिवासी निवासी रानीगंज थाना शंकरगढ़ प्रयागराज, उम्र करीब 40 वर्ष ।
3. बंगाली उर्फ लालसुधाकर आदिवासी पुत्र लालजी निवासी रानीगंज थाना शंकरगढ़ प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष।
बरामदगी का विवरण।
01 कुल्हाडी मय लकङी की बेत
संबंधित अभियोग का विवरण।
मु0अ0सं0-179/2025 धारा 109(1)/352/351(2)/3(5) बीएनएस थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज । 
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण।
1. उ0नि0 शिवकुमार यादव, थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अनुराग, थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 अरविंद वर्मा, थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 जीउत शर्मा, थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।