दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
प्रयागराज थाना फाफामऊ श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना फाफामऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-297/25 धारा-109(1)/3(5) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. अमरजीत मौर्या पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्या निवासी कछियान (बनर्जी बगला) थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 2. संदीप पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी निवासी अब्दाल पुर खास थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फाफामऊ पुलिस टीम आज दिनांक-22.10.2025 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मलाक हरहर कछार स्थित निर्माणाधीन पुल के पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार वाहन सं0-UP 70 GY 9682 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्वयाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक-17.10.2025 की रात्रि में थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत गद्दोपुर निवासी शिवसेवक साहू को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना फाफामऊ पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-297/25 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण।
1. अमरजीत मौर्या पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्या निवासी कछियान (बनर्जी बगला) थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. संदीप पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी निवासी अब्दाल पुर खास थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण।
मु0अ0सं0-297/25 धारा-109(1)/3(5) भा0न्या0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण।
स्विफ्ट कार वाहन सं0-UP 70 GY 9682 ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम।
1. उ0नि0 विवेक कुमार सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 दिनेश कुमार यादव, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सौमित्र सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 पंकज राजपूत, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 मनीष चौधरी, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 समीर सिंह, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।