दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा श्री नाजिम पुत्र मो0 अनीस निवासी जफीर की पुलिया थाना करैली जनपद प्रयागराज द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि लेबर चौराहा के पास एक वाहन चालक द्वारा अपनी ब्रेजा कार रजि नं UP70DP8814 को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी गयी । उक्त सूचना पर थाना करैली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 202/2025 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण।
1. विजय कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी शाहा उर्फ पीपलगाँव थाना एयरपोर्ट प्रयागराज उम्र करीब 37 वर्ष ।
2. रोहित कुमार पुत्र फकीरे निवासी शाहा उर्फ पीपलगाँव थाना एयरपोर्ट प्रयागराज उम्र करीब 29 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण।
मु0अ0सं0 202/2025 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण।
01 चार पहिया वाहन (बिटारा ब्रेजा रजि0नं0 UP70DP8814)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण।
1. उ0नि0 इश्तियाक अंसारी थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0मो0 राहुल कुमार थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हो0गा0 श्याम कुमार यादव थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।