दूरदर्शन न्यूज 24/7
मीडिया प्रभारी
प्रयागराज जैसा कि बता दे की प्रयागराज में पानी घाट भड़ रहा है लेकिन 8,08 को लगातार बारिश के चलते प्रयागराज के कई इलाके पानी आ गया पहले ही कई मोहल्ला पानी से डूबा हुआ था वही लोग उम्मीद बनाए थे कि पानी कम होगा तो पानी कम होने की बजाय अपनी और बढ़ गया है प्रयागराज करेली इलाके में बारिश के चलते नाले के बगल में बना एक मकान कल 7 तारीख को ढह गया ऐसे ही हजारों घर हुए बेघर नैनी के कई इलाकों में भी पानी आ गया है नहीं बाजार मे भी पानी भर गया है।