विदाई के वक्त दहेज के समान को लेकर बराती जनों ने लड़की पक्ष के एक नौजवान को पीट पीट कर अधमरा कर पहुंचाया आईसीयू में जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी पुलिस में है देवेन्द्र गोस्वामी यूपी पुलिस और ललित गोस्वामी यूपी पुलिस दोनों ने युवक को बेरहमी से पीटा

Views
खबर नंबर 1

रामजी जयसवाल का रिपोर्ट
दूरदर्शन न्यूज़24/7 /क्राइम ब्यूरो चिप प्रयागराज

 
फतेहपुर बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत पधारा गांव निवासी विनोद गोस्वामी की पुत्री रूबी गोस्वामी की शादी 12 मई 2022 को औंग थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में थी।13 मई 2022 सुबह तकरीबन 9-10 बजे दहेज के सामान को लादने को लेकर लोडर चालक को बाराती देवेंद्र तथा ललित गाली गलौज कर मारने पीटने लगे जब इसका विरोध लड़की पक्ष के लोगों ने किया तो लड़की पक्ष के लोगों को ही गाली गलौज कर मारने पीटने लगे औरतों ने जब बीच बचाव किया तो उन्हें भी गाली गलौज कर धक्का-मुक्की कर मारने पीटने लगे वहीं पधारा गांव निवासी नवनीत गोस्वामी ने हाथ जोड़कर मामले को शांत करना चाहा तो दोनों शख्स ने उसे बुरी तरह पीट पीटकर घायल कर फरार हो गए, जानकारी के मुताबिक घायल नवनीत को लोगों ने फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने उसे जवाब देकर कानपुर लाला लाजपत हॉस्पिटल रेफर कर दिया, घायल नवनीत की हालत गंभीर बताई जा रही है फिर हाल कानपुर लाला लाजपत हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी देवेंद्र गोस्वामी दूल्हे का भाई तथा आरोपी ललित गोस्वामी दूल्हे का जीजा बताया जा रहा है जोकि जालौन जिले के बबीना गांव निवासी हैं दोनों आरोपी पुलिस में है ऐसा बताया जा रहा है पीड़ित पक्ष के तहरीर के अनुसार आऊंग थाना में एफ आई आर दर्ज की गई है परंतु अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई अब देखना यह है कि पुलिस आरोपियों पर किस तरह से कार्यवाही करती है।