इलाहाबाद हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष बने राकेश पांडे बबुआ, अखिलेश महासचिव निर्वाचित चुनाव में 85 फीसदी पड़े थे वोट।

Views
कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक 

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ और महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा निर्वाचित हुए।अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। राकेश पांडेय को 2121 मत मिल, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सीपी को 1928 वोट मिले। अशोक सिंह को 1734 मतों से ही संतोष करना पड़ा। बबुआ ने 193 मतों से जीत दर्ज की। चौथे स्थान पर रहे वीर सिंह को 1003 मत मिले। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ने जीत के बाद अधिवक्ता हित में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रभाशंकर मिश्रा को 522, अमित श्रीवास्तव को 316, अविनाश चंद्र तिवारी को 223, सुरेशचंद्र पांडेय को 163, संतोष कुमार त्रिपाठी को 143, लालधारी राजभर को 103, देवी प्रसाद सिंह को 33 वोट मिले। 25 मत अवैध घोषित किए गए जबकि 18 मतपत्र खाली छोड़ दिए गए थे और किसी के नाम के आगे टिक का निशान नहीं लगा था। इसी तरह महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा ने 2885 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव को 937 मतों के