![]() |
मृतक के शव के साथ पुलिसकर्मी। |
जियाउल हक जी की रिपोर्ट
(I.C.B चीफ)
दूरदर्शन न्यूज़ 24/7
(विस्तार)
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक दुखद घटना सामने आई। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी गांव के समीप शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे एक किसान की नहर में डूबने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ लालगंज भूपेश पांडे, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान तरफकाजी गांव निवासी 50 वर्षीय शाहब लाल उर्फ मुन्ना के रूप में हुई। वह स्वर्गीय बाल रूप के पुत्र थे। शाहब लाल शुक्रवार को अपने खेत में पानी देने के लिए शारदा सहायक खंड 23 की शाखा पर गए थे।
वहां पैर फिसलने के कारण वह नहर में गिर गए। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और वह पानी में ही बेहोश हो गए। आसपास के लोगों को जब तक घटना का पता चला, तब तक शाहब लाल की मौत हो चुकी थी।
मृतक के दो पुत्र हैं - 35 वर्षीय सचिन और 15 वर्षीय धीरज । शाहब लाल घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे।
इस संबंध में कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।