नैनी के नाग पंचमी के शुभ अवसर पर गुड़िया का मेला को शाकुशल संपन्न कराने में देर रात तक रहे। पुलिस प्रशासन व विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ टीम। मेला को कराया सकुशलक संपन्न।

Views कैफ़ी सुल्तान 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक 

प्रयागराज मिर्जापुर मुख मार्ग पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेला स्थल पर बड़ी संख्या में नैनी कोतवाली पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी विश्व शासन की तरफ से सुरक्षा के ऊपर इंतजाम किए गए थे जिसमें मेला सर कुशल संपन्न हो सके शांति सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर एसीपी करछना एवं नैनी कोतवाली प्रभारी के आदेश अनुसार विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ पुलिस मित्र की टीम तैनात थी। एसपीओ प्रभारी अभय राज सिंह उप प्रभारी   
 परवेज अहमद जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली संगठन सचिव रविंद्र सिंह वीरेंद्र पटेल रवि मिश्रा राम जी जायसवाल प्रदीप कुमार राकेश कुमार सरोज सिंह राम जी गौड़ मोहम्मद आरिफ सुरेंद्र गुप्ता सुनील दीक्षित सुशील कुमार शर्मा नरेश गुप्ता पंकज मलिक दीपक केसरवानी उपेंद्र कुमार आदि एसपीओ टीम लोग तौनात रहे।