नैनी में नागपंचमी पर गुड़िया का भव्य मेले का आयोजन देर रात तक चलता रहा।

Views
कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक 

प्रयागराज नैनी क्षेत्र के शंकरढाल से काटन मिल सब्जी मंडी पर पुरानी परंपरा निभाते हुए सावन के पावन पर्व पर नागपंचमी पर देर रात तक चलता रहा गुड़िया का भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता भी हुई जिसमें स्थानीय युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। मेले में काटन मिल से लेकर सब्जी मंडी तक सुंदर लाइटों से सजावट की गई थी। व्यापार मंडल अध्यक्ष व पार्षद राकेश जयसवाल व शशि शर्मा लालू, संजय केसरवानी सीमेंट वाले की ओर से आयोजित इस मेले में विशेष तैयारियां की गई। परंपरा के अनुसार गुड़िया तालाब बनाया गया। इसमें गुड़िया को पीटा गया। बच्चों ने मेले में लगे झूलों का आनंद लिया। नैनी शंकरढाल चौराहे पर दर्शकों की भारी भीड़ जमा हुई। मेले से एक दिन पहले ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष व नगर निगम और स्थानीय पुलिस ने बैठक कर पूरी तैयारी कर ली थी। आने वाले लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विेशेष ध्यान रखा गया। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया था। 
नैनी कोतवाली प्रभारी व कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।