कैफ़ी सुल्तान की खबर
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
प्रयागराज नैनी श्रावण मास में अतरिक्त ड्यूटी व्यवस्था को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक बाबा गार्डेन में प्रभारी एसपीओ के निर्देश में उप प्रभारी परवेज अहमद जी के कुशल संचालन में हुई।
बैठक मँ सोमवार पर सोमेश्वर महादेव मदिर परिसर मे भीड़ एवं ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था एवं सायंकाल पारम्परिक घोड़ा तागा दौड़ में भीड एवं ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान मॅ रखकर प्रभारी एसपीओ अभय राज सिंह ने टीम को निर्देशित किया ।
उप प्रभारी जी नें सभी स्पेशल पुलिस अधिकारियो को पिछले सोमवार मंदिर ड्यूटी और तांगा दौड पर सभी अधिकारियो को धन्यवाद दिया और अपना अभार प्रकट किया एवं कुछ spo अधिकारियो की समस्याएं सुनी और उनका उचित समाधान दिया।
जन सम्पर्क अधिकारी शेख लियाकत अली ने टीम के सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया और आने वाले सभी ड्यूटी पर मुस्तैदी से डटे रहने के लिये प्रोत्साहित किया ।
एलाउन्सर इकराम उल्ला ने आने वाले 15 अगस्त पर झण्डारोहण कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी और सभी को प्रोग्राम को सफल बनाने के लिये उनका आवाहन किया । थाना कमेटी प्रभारी एवं सहायक थाना कमेटी प्रभारी नें सभी अधिकारियो को उनके कार्यो के लिये धन्यवाद दिया। और spo अधिकारियो की उनकी समस्या सुनी और उनका उचित समाधान भी दिया।
अन्त में संगठन सचिव रविन्द्र सिह ने टीम में लोगो को समाज के बीच एसपीओ टीम की उपयोगिता के बारे मे बताया और टीम के लोगो को अपनी जिम्मेदारी और टीम और समाज के प्रति Spo टीम की जवाबदेही के बारे पुनः सभी को याद दिलाया ।
प्रभारी अभय राज सिंह ने 15 अगस्त पर झण्डा रोहण को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों के निदेर्शन में उनकी देखरेख में कार्यक्रम करवाने का अपना विचार व्यक्त किया । बैठक मे सभी अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे । एसपीओ प्रभारी अभयराज सिंह परवेज अहमद शेख लियाकत अली रविंद्र सिंह इकराम उल्ला रवि मिश्रा राम जी जयसवाल वीरेंद्र पटेल प्रदीप कुमार राकेश कुमार संजीव वर्मा वसीम खान सलीम रहमान आशीष रावत पंकज मलिक सुशील शर्मा सरोज कुमार सुरेंद्र कुमार गुप्ता अरविंद नौशाद आदेश पटेल उपेंद्र कुमार पंकज मलिक बबलू दीक्षित दीपक केसरवानी नरेश गुप्ता पारस नाथ चौरसिया एवं आदि सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।