दूरदर्शन न्यूज 24/7
सिटी रिपोर्टर
प्रयागराज नैनी।सावन माह के द्वितीय सोमवार को भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं की मंदिरों में दर्शन करने के लिए भीड़ लगी रही। नैनी कोतवाली अंतर्गत अरैल सोमेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी रही। शांति सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नवनियुक्त नैनी कोतवाली प्रभारी श्रीमान बृज गौतम अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे। नवनियुक्त थाना प्रभारी श्रीमान बृज गौतम जी से विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ टीम के प्रभारी/उप प्रभारी ने एसपीओ टीम के बारे में जानकारी दी तथा ड्यूटी पर तैनात एसपीओ टीम के सभी सदस्यों की पहचान कराई। एसपीओ टीम का अभिवादन स्वीकार करते हुए थाना प्रभारी ने टीम की प्रशंशा की तथा निस्वार्थ भाव से ड्यूटी पर एकत्रित होने पर टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद् कहकर टीम के होंसले बुलन्द किए।सावन माह में भक्तों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, प्रत्येक वर्ष की भांति सावन माह को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उपायुक्त यमुनानगर एसीपी करछना उपजिलाधिकारी करछना एवं नैनी कोतवाली प्रभारी के आदेशानुसार विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ पुलिस मित्र टीम के प्रभारी अभयराज सिंह उप प्रभारी परवेज़ अहमद के निर्देश पर अरैल घाट स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर व घुड़सवारी में होने वाली रेस में स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ एसपीओ टीम में सभी सदस्यों की ड्यूटी सुबह 7 बजे से लगाई गई घुड़सवारी में 2:00 से। सभी एसपीओ टीम के जवान मौके पर पहुंच कर अपना कर्तव्य तथा दायित्व निभाते हुए ड्यूटी पर तैनात रहे।
इस दौरान एसपीओ प्रभारी अभयराज सिंह उप प्रभारी परवेज़ अहमद जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली संगठन सचिव रविन्द्र सिंह थाना कमेटी प्रभारी रवि मिश्रा,सहायक थाना रामजी जयसवाल , मीडिया प्रभारी वीरेंद्र पटेल प्रदीप कुमार, राकेश कुमार संजीव वर्मा वसीम खान सलीम रहमान , आशीष रावत, तौसीफ खान पंकज मलिक , सुशील शर्मा मो फिरोज , सरोज कुमार ,रामजी गौड़ मोहम्मद आरिफ सुरेंद्र गुप्ता ,अरविंद ,नौशाद,आदेश पटेल, दिनेश चंद केसरवानी, आदि सदस्यगण मौजूद रहे।