मो सुहैल की खबर
दूरदर्शन न्यूज 24/7
नैनी चक रघुनाथ के जमुना नगर की गली में लोगों के घरों में सीवर का गंदा पानी भर चुका है जिससे मोहल्ले में रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा रहा है। वही आपको हम बताते चलें कि इस गली में नगर निगम जल संस्थान की मोटर लगकर पानी निकाला जाता है। कई दिन से मोटर रखी हुई है चलने वाले ऑपरेटर अभी तक नहीं आए हुए हैं। वही मोहल्ले वालों का आरोप है कि यहां के पार्षद सिर्फ वोट लेने आते हैं फिर दिक्कत जनता को छेलनी पड़ती है और नगर निगम जल संस्थान की लापरवाही की वजह से मोहल्ले में गंदा पानी सीवर का भर है।