मो सुहैल की खबर
दूरदर्शन न्यूज 24/7
मीडिया प्रभारी
प्रयागराज नैनी के कॉटन मिल क्षेत्र में आईडीबीआई बैंक की नई शाखा का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बैंक प्रबंधन द्वारा ग्राहकों को आधुनिक और बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
शाखा का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। जॉर्ज टाउन ब्रांच के हेड प्रवीण थोरत, चौक शाखा के प्रमुख अनंत सिंह, सिविल लाइंस शाखा के डीजीएम रितेश गुप्ता, रिलेशनशिप मैनेजर विवेक शुक्ला, रूमा मद्धेशिया, ब्रांच एजीएम ध्रुव चंद्र तथा सर्विसेज एंड ऑपरेशंस मैनेजर अपर्णा की गरिमामयी उपस्थिति रही। शाखा प्रबंधकों ने बताया कि नैनी क्षेत्र के ग्राहकों को अब उनके ही क्षेत्र में सहज, सुरक्षित और तीव्र बैंकिंग सेवाएं मिल सकेंगी। बैंक डिजिटल बैंकिंग, लोन, खाता संचालन से लेकर निवेश योजनाओं तक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
स्थानीय लोगों ने बैंक का शुभारंभ का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें बैंकिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।