क्रेन से बचने के प्रयास में चिकित्सक की वाहन बिजली के खंभे से टकराई बाल बाल बचे लोग।

Views

निसार अहमद की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
सिटी रिपोर्टर 

नैनी, प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र स्थित सड़वा कला के समीप मंगलवार रात सरस्वती हाइटेक सिटी में एक क्रेन से बचने के प्रयास में चिकित्सक की कार सड़क पर लगे 33 हजार बोल्टेज से जुड़े खंभे से जा टकराई। हालांकि चिकित्सक बाल बाल बच गए। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक मेजा के टा॑ई सरैया (अकोढा ) अमिलिया कला निवासी डॉक्टर श्रीकांत पटेल पुत्र बृज लाल पटेल नैनी के मेवा लाल बगिया के समीप राज कमल नर्सिंग होम के संचालक हैं। मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे वह मवैया स्थित एक परिचित के यहां से मिलकर कार द्वारा सरस्वती हाइटेक सिटी होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा कला के समीप सरस्वती हाईटेक सिटी कार्यालय के निकट पहुंचे। चालक द्वारा एक क्रेन को लापरवाही तरीके से तेज गति में लेकर जा रहा था। उक्त वाहन से बचने के प्रयास में डॉक्टर श्रीकांत पटेल सड़क पर लगे तैंतीस हजार वोल्टेज से जुड़े बिजली के खंभे से उनकी कार जोरदार टक्कर हो गई। जिससे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में बिजली आपूर्ति को सूचना देकर कटवाया गया और कार से डॉक्टर को बाहर निकाला गया। हालांकि डॉक्टर श्रीकांत पटेल बाल बाल बच गए। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। ‌बाद में क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की माध्यम से वहां से हटाया गया। बता दें की सड़क के बीच में लगे तैंतीस हजार वोल्टेज के खंभे से कई बार वाहन चालक टकराकर घायल हो चुके हैं। इतना ही नहीं सड़क के बीच से बिजली के खंभे को हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थापित कराने के लिए कई बार लोगों ने संबंधित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड से जुड़े अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की घोर लापरवाही की वजह से अब तक कोई भी कारगार कदम नहीं उठाया गया। नतीजा आए दिन उक्त बिजली के खंभे से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।