सऊदी से लौटे यात्री से लूट, एक सप्ताह बाद केस दर्ज

Views
जियाउल हक जी की रिपोर्ट
(I.C.B चीफ)
दूरदर्शन न्यूज़ 24/7

(विस्तार)

लखनऊ।
लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड पर एक टैक्सी ड्राइवर ने सऊदी अरब से लौटे यात्री को लूट लिया। पीड़ित आलमगीर अहमद 12 जून को सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था। उसने आलमबाग बस स्टैंड जाने के लिए UP 32 QN 9775 नंबर की टैक्सी बुक की।
बस स्टैंड पहुंचने पर जब आलमगीर अपना सामान उतार रहा था, तब टैक्सी ड्राइवर ने उनका एक छोटा बैग छीन लिया। इस बैग में 11,500 रुपए नकद, पासपोर्ट, आधार कार्ड, सऊदी अरब का ड्राइविंग लाइसेंस और दो मोबाइल फोन थे। पीड़ित ने टैक्सी का पीछा किया, लेकिन ड्राइवर फरार होने में सफल रहा।
आलमगीर ने तुरंत आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज के अनुसार, एक सप्ताह की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी टैक्सी चालक की तलाश कर रही है। पीड़ित मूल रूप से आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सालारपुर गांव का रहने वाला है।