पांचवीं वंदे भारत, प्रयागराज छिवकी में ठहराव होगा पांच घंटे में पहुंचेंगे खजुराहो।

Views कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक

प्रयागराज। एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है।
पांचवीं वंदे भारत, प्रयागराज छिवकी में ठहराव होगा पांच घंटे में पहुंचेंगे खजुराहो इसका संचालन वाराणसी से खजुराहो के बीच होगा। इससे प्रयागराज से खजुराहो का सफर महज पांच घंटे में पूरा होगा। ट्रेन सुबह 8:05 बजे चलेगी और दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। ट्रेन चार धार्मिक स्थलों चित्रकूट, प्रयागराज, विंध्याचल और वाराणसी को जोड़ेगी। इसकी समय-सारिणी जारी कर दी गई है।