दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
प्रयागराज साइबर श्रीमान् पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) के कुशल नेतृत्व में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 साइबर क्राइम द्वारा निर्गत निर्देश के तहत चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-07.01.2026 को ONLY IAS & PW कोचिंग संस्थान सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज में साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें साइबर बुलिंग व साइबर ग्रूमिंग क्या है इसके सम्बन्ध में विश्तृत जानकारी दिया गया, साइबर अपराधी कैसे बच्चो को इसका शिकार बनाते है जिसमें इन्टरनेट या मोबाईल टेक्नोलाजी का प्रयोग करके असभ्य, घटिया या तकलीफ देह संदेश भेजकर विडीयो/इमेज मार्फ कर डरना, धमकाना, ब्लैक मेल किया जाना विश्तृत विषय पर चर्चा किया गया, बताया गया की सोशल मीडिया पर अनजान व्याक्तयो की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें ।
कार्यक्रम में छात्राओं को निम्न महत्वपूर्ण साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया गया । फिशिंग, OTP फ्रॉड, UPI फ्रॉड, फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी मोबाइल हैकिंग/फोटो-वीडियो मॉर्फिंग, ऑनलाइन लोन ऐप से ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग एवं ऑनलाइन हरासमेंट साथ ही छात्र/छात्राओं को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया कि कैसे दैनिक जीवन में साधारण-सी गलतियाँ उन्हें साइबर अपराधियों का शिकार बना सकती हैं । सोशल मीडिया या अन्य साइबर फ्रॉड होने पर कैसे URL लिया जाता है व ऑनलाइन गेम पर कैसे साइबर अपराध होने से बचे। एवं साइबर क्राइम होने पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर तत्काल कॉल करें व NCRP वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर कैसे कम्प्लेन दर्ज करें वेबसाइट स्क्रीन पर ओपन कर के कैसे शिकायत दर्ज करते हैं डेमो भी दिया गया ।
यदि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, धमकी, फोटो/वीडियो का दुरुपयोग, आर्थिक नुकसान हो तो तुरंत शिकायत दर्ज करें, क्योंकि समय पर किया गया प्रयास ही नुकसान रोक सकता है । साइबर अपराध होने से बचाव के उपाय निम्नवत है।
1. अनजान लिंक पर क्लिक न करें ।
2. मजबूत पासवर्ड बनायें ।
3. सोशल मीडिया पर पर्सनल जानकारी शेयर न करें ।
4. ऑनलाइन स्किम और लाटरी निकलने जैसे ऑफर पर भरोसा न करें ।
5. पब्लिक वाई-फाई का उपयोग न करें ।
6. अपने ब्राउजर को अपडेट रखें ।
7. सोशल मीडिया प्लेटफार्म प 2-Step Verification ऑन रखें ।
8. अनजान नंबर से आयी हुई कॉल को रिसीव करने से बचे ।
9. साइबर अपराध होने पर टोल फ्री नं0-1930 पर डायल करें ।
साइबर जागरुकता अभियान में प्रतिभाग करने वाली टीम।
1. प्र0नि0 ओम नारायण गौतम, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 विनोद कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 शुधांसु शेखर राय, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 लोकेश पटेल, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 शिवेन्द्र कुमार, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
साइबर अपराध के प्रति जागरुगता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करे अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकत करें । या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।
सतर्क रहे, जागरुक रहे ।