रोटरी प्रीमियम लीग (RPL) का भव्य शुभारंभ।

Views कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक

प्रयागराज रोटरी प्रीमियम लीग (RPL) का भव्य, उत्साहपूर्ण एवं गरिमामयी शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट (DGE) रोटेरियन पूनम गुलाटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स रोटेरियन सतपाल गुलाटी, रोटेरियन प्रदीप मुखर्जी, रोटेरियन संजय शर्मा, रोटेरियन स्तुति अग्रवाल, रोटेरियन अनिल अग्रवाल एवं रोटेरियन डॉ. प्रमोद कुमार सहित सहायक गवर्नर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारी, सदस्य एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की भव्यता और उत्साह और भी बढ़ गया।
इस सफल आयोजन का कुशल नेतृत्व DGRH रोटेरियन अजय शर्मा द्वारा किया गया। आयोजन को सुचारु, अनुशासित एवं प्रभावी रूप से संपन्न कराने में RPL चेयरमैन रोटेरियन नियोगी का उल्लेखनीय योगदान रहा, जिनके उत्कृष्ट ग्राउंड वर्क और समन्वय के कारण सभी व्यवस्थाएँ अत्यंत सुव्यवस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज के 12 सहभागी रोटरी क्लबों के अध्यक्षों, सदस्यों एवं खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित एवं आकर्षक मार्च-पास्ट से हुई। मार्च-पास्ट में रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडेमिया (अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सैयद उद्दीन), रोटरी क्लब इलाहाबाद (अध्यक्ष रोटेरियन राजीव रंजन अग्रवाल), रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट – होस्ट क्लब (अध्यक्ष रोटेरियन अनूलिका पहाड़िया), रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एलीट (अध्यक्ष रोटेरियन अपराजिता सेन), रोटरी क्लब ग्रैंड (अध्यक्ष रोटेरियन प्रणव अग्रवाल), रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन (अध्यक्ष रोटेरियन विनय गोयल), रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद नॉर्थ (अध्यक्ष रोटेरियन उमंग अग्रवाल), रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम (अध्यक्ष रोटेरियन प्रतीक पाण्डेय), रोटरी क्लब प्रयागराज (अध्यक्ष रोटेरियन कविता अग्रवाल), रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद रॉयल्स (अध्यक्ष रोटेरियन अनुरिता द्विवेदी), रोटरी क्लब संगम (अध्यक्ष रोटेरियन पवन श्रीवास्तव) तथा रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद साउथ (अध्यक्ष रोटेरियन झुमाझा) ने अपने-अपने क्लबों के खिलाड़ियों के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
इस भव्य मार्च-पास्ट ने एकता, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। खिलाड़ियों का उत्साह, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक जज़्बा देखते ही बन रहा था, जिससे पूरा वातावरण जोश और उमंग से सराबोर हो गया।
RPL से संबंधित सभी बैनरों की योजना, डिज़ाइन एवं प्रभावी प्रबंधन रोटेरियन अनूप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का सुव्यवस्थित, सशक्त एवं प्रभावशाली संचालन रोटेरियन डॉ. कीर्ति अग्रवाल ने किया, जिसमें रोटेरियन श्रुति शर्मा का भी सराहनीय सहयोग रहा।
रोटरी प्रीमियम लीग का मुख्य उद्देश्य रोटेरियनों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। वरिष्ठ रोटेरियनों एवं जिला पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाया। कुल मिलाकर, रोटरी प्रीमियम लीग रोटरी की एकता, मित्रता तथा “Service Above Self” की भावना का सशक्त प्रतीक बनकर उभरी।