दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
प्रयागराज में भीषण ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। सर्द हवाओं के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ठिठुरन से बचने के लिए लोग चौराहों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात धीमा पड़ गया है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। दैनिक मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड व कोहरे के बने रहने की चेतावनी दी है।