माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दारागंज शवदाह स्थल शिवकुटी के पास किया गया स्थानांतरित।

Views कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक

प्रयागराज संगम नगरी में लगने वाले माघ मेला 2026 के सफल आयोजन एवं मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं तथा स्थानार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मोरी रोड के पास स्थित दारागंज शवदाह स्थान को अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर शिवकुटी के पास स्थापित किया गया है। यह व्यवस्था माघ मेला अवधि के दौरान यातायात सुगमता, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।