थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा नकबजनी के अभियोगों से सम्बन्धित 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से 15,000/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 लोहे का रॉड़ व 01 लोहे का चापड़ बरामद।

Views
कैफ़ी सुल्तान की खबर 
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक

प्रयागराज थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 1. मु0अ0सं0 718/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस 2. मु0अ0सं0 721/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मो0 तौहीद पुत्र मो0 जावेद निवासी 18 नं0 गली जफीर पुलिया थाना करेली जनपद प्रयागराज को आज दिनांक-28.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर एसबीआई मोड से करीब 200 मीटर पर काजीपुर रोड थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार करते हुये अभियुक्त के कब्जे से 15,000/- रुपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त 01 लोहे का रॉड़, व 01 लोहे का चापड़ बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।  
घटनाओं का संक्षिप्त विवरण।
वादी मुकदमा दीपक सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह निवासी शंकर नगर नियर सी0ओ0डी0 गेट थाना नैनी प्रयागराज की तहरीरी सूचना बाबत अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थी के घर में रखी वस्तुएं व आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना नैनी पर दिनांक-26.12.2025 को मु0अ0सं0 718/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
वादी मुकदमा रवि प्रकाश पथिक पुत्र भोला नाथ पथिक पता MIG 156 ADA colony थाना नैनी प्रयागराज की तहरीरी सूचना बाबत अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडकर लॉकर में रखे सोने के गहने व कैश चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिनांक-27.12.2025 को मु0अ0सं0 721/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर संबंधित माल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे जिसके क्रम में आज दिनांक-28.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्तों में प्रकाश में आया अभियुक्त मो0 तौहीद उपरोक्त को 15,000/- रुपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त 01 लोहे का रॉड़ व 01 लोहे के चापड़ के साथ थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । विवेचना से धारा 317(2)/317(4) बीएनएस एवं धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । 
पूछताछ का विवरण।
पूछताछ पर अभियुक्त मो0 तौहीद उपरोक्त ने बताया कि मैं नशे का आदी हूं, अपना एवं अपने परिवार का खर्च चलाने के लिये चोरियां करता हूं । मैने अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरियां भी की है, और पूर्व मे कई बार जेल भी जा चुका हूं । अपने क्षेत्र मे लोग मुझे पहचानते है और पकडे जाने का भी डर रहता है, इसलिये हम लोग नैनी मे आकर चोरी करते है । मैं तथा मेरे दोस्त घूम-घूमकर बन्द पड़े मकानो में रैकी करके चोरी करते हैं तथा चोरी से मिले सामानों और आभूषणों को राह चलते राहगीरों को बेच देते हैं और बेचने पर मिले रुपयों को आपस में बांट लेते है । मेरे पास से जो रूपये मिले है उनमे से 5,000/- रुपये दिनांक-24.12.2025 की रात मे सीओडी गेट के पास एक ताला बंद मकान में से अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करने पर मिले सामानों और आभूषणों को बेचकर मिले रुपयों में से मेरे हिस्से में मिले रुपयो में खर्च के बाद बचे शेष रुपये थे तथा 10,000/- रुपये दिनांक-26.12.2025 की रात मे एडीए कालोनी से एक मकान में, जिसमे ताला बंद था, से अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करने पर मिले आभूषणों मे से कुछ आभूषणों को बेचकर मिले रुपयों में से मेरे हिस्से के रुपये मे खर्च होने के बाद बचे शेष रुपये है । हम लोग सुनसान पड़े घरो की निगरानी करते है फिर हम चारो उन घरो का रात मे इस लोहे की राड की मदद से ताला तोड़ अन्दर घुस कर एवं घरों मे अलमारी के लाकर का ताला तोड़कर चोरी करते है । साहब इस लोहे के चापड़ को मैं अपने पास चोरी करते समय पकडें जाने पर लोगो को डराने के लिये रखता हूं । दिनांक-24.12.2025 व 26.12.2025 की रात में भी हम लोग इसी तरह चोरी किये थे । 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।
मो0 तौहीद पुत्र मो0 जावेद निवासी 18 नं0 गली जफीर पुलिया थाना करेली जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग।
अभियुक्त तौहीद उपरोक्त।
1. मु0अ0सं0 333/2019 धारा 380/411/413/457 भादवि थाना करैली प्रयागराज, 
2. मु0अ0सं0 508/2019 धारा 396/412 भादवि थाना करैली प्रयागराज, 
3. मु0अ0सं0 548/2019 धारा 401/411/413/414 भादवि थाना करैली प्रयागराज, 
4. मु0अ0सं0 549/2019 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना करैली प्रयागराज, 
5. मु0अ0सं0 1016/2019 धारा 380/411/457 भादवि थाना धूमनगंज प्रयागराज। 
6. मु0अ0सं0 112/2020 धारा 2,3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि0, 1986 थाना करैली प्रयागराज, 
7. मु0अ0सं0 812/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना धूमनगंज प्रयागराज
8. मु0अ0सं0 718/25 धारा 305(a)/331(4)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना नैनी कमि0 प्रयागराज
9. मु0अ0सं0 721/25 धारा 305(a)/331(4)/317(2)/317(4) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नैनी कमि0 प्रयागराज । 
बरामदगी का विवरण।
1. 5,000/- रुपये नगद (अभि0 मो0 तौहीद उपरोक्त के कब्जे से) मु0अ0सं0 718/25 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस से संबंधित
2. 10,000/- रुपये नगद (अभि0 मो0 तौहीद उपरोक्त के कब्जे से) मु0अ0सं0 721/25 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस से संबंधित
3. 01 लोहे का रॉड़ (अभि0 मो0 तौहीद उपरोक्त के कब्जे से)
4. 01 लोहे का चापड़ (अभि0 मो0 तौहीद उपरोक्त के कब्जे से) ।  
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण।
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज । 
2. उ0नि0 अमित कुमार, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 रामानन्द विश्वकर्मा, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 कुलदीप उपाध्याय, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 हर्ष कुमार, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 सोनू कुमार, थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।