कैफ़ी सुल्तान की खबर
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक
प्रयागराज थाना घूरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 465/2025 धारा 109/352/351(2) बीएनएस के 01 नामित अभियुक्त हिमांशु सिंह पुत्र मुल्कराज सिंह निवासी ग्राम कैनुआ थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को आज दिनांक-29.12.2025 को कंजासा मोड़ थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लकड़ी का बैट बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण।
वादी राजेश प्रताप सिंह पुत्र लखपत सिंह निवासी ग्राम कैनुआ थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बावत दिनांक-27.12.2025 को विपक्षीगण द्वारा किक्रेट में चन्दा नही देने को लेकर वादी के भतीजे को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देना व आरोपी हिमांशु सिंह पुत्र मुल्कराज सिंह निवासी ग्राम कैनुआ थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज द्वारा वादी के भतीजे को जान से मारने की नियत से बैट से सर पर मारकर घायल कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 465/2025 धारा 109/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक-29.12.2025 को 01 नामित अभियुक्त हिमांशु सिंह उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त 01 लकड़ी के बैट के साथ थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण।
गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु सिंह उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक-27.12.2025 को घर के पास मैदान में क्रिकेट मैच हो रहा था, विपक्षी टीम के खिलाड़ी/वादी के भतीजे द्वारा मुझ पर अभद्र हूटिंग की जा रही थी । खेल के दौरान गेंद काफी खराब हो गयी थी, दूसरी नई गेंद मैं लाया था जिसमे वादी के भतीजे ने पैसा नही दिया था । इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे मैंने क्रोधित होकर अपने बैट से उसके सर पर वार कर दिया था, जिससे उसके सर में चोट लग गयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।
हिमांशु सिंह पुत्र मुल्कराज सिंह निवासी ग्राम कैनुआ थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र 18 वर्ष ।
संबंधित अभियोग का विवरण।
मु0अ0सं0 465/2025 धारा 109/352/351(2) बीएनएस थाना घूरपुर कमिश्नेरट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण।
घटना में प्रयुक्त 01 लकड़ी का बैट
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण।
1. उ0नि0 बाबूराम, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 दिवाकर खरवार, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 अमित यादव, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 प्रमोद मौर्या, थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।