मा0 न्यायालय द्वारा जिला बदर आदेश की अवहेलना करने वाला 01 अभियुक्त थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार।

Views
कैफ़ी सुल्तान की खबर
दूरदर्शन न्यूज 24/7
प्रधान संपादक

प्रयागराज थाना उतरांव श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-26.12.2025 को जिला बदर अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे उर्फ बबऊ पंडित पुत्र मंगला प्रसाद दुबे निवासी जालापुर थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत निवास ग्राम जालापुर के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के पश्चात थाना उतरांव पर मु0अ0सं0-273/2025 धारा-10 उ0प्र0 गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-05.12.2025 को मा0 न्यायालय अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा वाद सं0-218/2025 राज्य बनाम कृष्ण कुमार दुबे उर्फ बबऊ पंडित अन्तर्गत धारा-3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम 1970 के उपरोक्त अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे उर्फ बबऊ पंडित उपरोक्त को 06 माह के लिये जिला बदर किया गया था । दिनांक 09.12.2025 को थाना उतरांव पुलिस द्वारा उक्त आदेश की तामीला कराते हुए मुनादी थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जालापुर में करायी गयी थी । उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे उर्फ बबऊ पंडित उपरोक्त थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत निवासरत था, जिसे आज दिनांक 26.12.2025 को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।
कृष्ण कुमार दुबे उर्फ बबऊ पंडित पुत्र मंगला प्रसाद दुबे निवासी जालापुर थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण।
मु0अ0सं0-273/2025 धारा-10 उ0प्र0 गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे उर्फ बबऊ पंडित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास।
1. मु0अ0सं0-222/16 धारा-352/411 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-267/16 धारा-394 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-621/16 धारा-392/411 भा0द0स0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-39/18 धारा-395/ 412भा0द0स0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-154/18 धारा-395/412 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-147/18 धारा-395/412 भा0द0सं थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0-68/18 धारा-395/412 भा0द0सं0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. मु0अ0सं0-30/18 धारा-395/412 भा0द0सं0 सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. मु0अ0सं0-71/18 धारा-395/411 भा0द0सं0 हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. मु0अ0सं0-104/18 धारा-41/411/413 भा0द0सं0 खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. मु0अ0सं0-266/18 धारा-2/3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. मु0अ0सं0-175/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13. मु0अ0सं0-273/2025 धारा-10 उ0प्र0 गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम।
1. उ0नि0 रणजीत बहादुर यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 किशन पटेल, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 आलोक कुमार यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 विशाल कुमार गुप्ता, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 बैकुण्ठ नाथ मिश्रा, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।